शिमला में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात दो युवक कार एचपी 10 ए- 9097 में सवार हो कर भराड़ी से संजौली आ रहे थे। तभी कार केल्टी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: देहरादून में आरएसएस प्रमुख का आज तीसरा दिन, विश्वविद्यालय के कुलपतियों से करेंगे मुलाकात
मृतकों की पहचान रोहड़ू के अढाल और जगतार गांव के नितिश रावत (24) पुत्र रंजीत रावत व विवेक (26) पुत्र जय सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक संजौली में एक किराए के मकान में रहते थे। दोनों के शवों को पो्स्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।