देहरादून में आरएसएस प्रमुख का आज तीसरा दिन, विश्वविद्यालय के कुलपतियों से करेंगे मुलाकात
देहरादून: आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों राजधानी देहरादून में चार दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होनें पूर्व मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। वही आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। इस दौरान वह अपने दौरे के तीसरे दिन वे विश्वविद्यालय के कुलपतियों, कॉलेज के छात्रों और संघ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बर्फबारी से साथ शुरू हुई सुबह
वहीं इसी के साथ वह अपने दूसरे दौर में आरएसएस प्रमुख डिग्री और पीजी कॉलेज के छात्रों (जो संघ के लिए काम कर रहे हैं) के साथ भी चर्चा करेंगे। इसी के साथ मोहन भागवत आज अपने तीसरे दौर में देहरादून के संघ कार्यकर्ताओं के परिवार सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 8 फरवरी और अंतिम दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रांत कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संघ के कार्य की समीक्षा करेंगे और मार्गदर्शन देंगे।