उत्तराखंड में फिर बरसेगी आसमानी आफत, जारी हुआ भारी बर्फबारी और बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अब थमने का नाम ही नही ले रहा है। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड का मौसम पल दो पल में करवट बदल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में जहां धूप खिल रही है तो वही इसी के साथ पहाडी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का दौर अभी भी जारी है। जिससे अब यह दौर आम जन के लिए मुसीबत भी बनता जा रहा है। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर पांच फरवरी से प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वही इसी के साथ छह और सात फरवरी को गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में 2000 मीटर की ऊंचाई तक भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कुछ ही देर में जीत का मंत्र फूकने अमित शाह पहुंचेंगे देहरादून, सम्मेलन में पहुंचे सभी कार्यकर्ता
विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि इस दौरान लोग ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचें। वहीं, देहरादून में आज मौमस साफ है और धूप खिली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) सक्रिय होने के कारण फिलहाल मौसम के तेवर बरकरार रहेंगे। उन्होंने बताया कि पांच फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है, लेकिन छह और सात फरवरी को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।