पापा सैफ के साथ शूटिंग के सेट पर पहुंचे तैमूर, ऐसे शरारती मूड में नजर आए ‘छोटे नवाब’

पापा सैफ के साथ शूटिंग के सेट पर पहुंचे तैमूर, ऐसे शरारती मूड में नजर आए 'छोटे नवाब'

मुबंई: ऐक्‍टर सैफ अली खान का बेटा तैमूर अक्‍सर ही कभी फैमिली के साथ तो कभी झूले पर स्‍पॉट किया जाता है। लोगों को उसकी तस्‍वीरें बहुत पसंद आती हैं। साथ ही तैमूर के लिए उनकी मां का खास ड्रेसिंग सेंस, जो उसे और भी ज्‍यादा क्‍यूट बना देता है। ऐसे में जब तैमूर इस बार अपने पापा सैफ अली खान के साथ शूटिंग के सेट पर पहुंचे, तो हर कोई उसकी शरारतें देखने में बिजी हो गया।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा बॉक्स ऑफिस पर ‘मणिकर्णिका’ की कमाई का सिलसिला, अब तक कमाए इतने करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तैमूर पापा सैफ अली खान के साथ शूटिंग के सेट पर पहुंचे। जहां सैफ पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह आउटडोर शूटिंग थी। इसमें तैमूर की मां करीना कपूर खान तो कहीं नजर नहीं आईं लेकिन नैनी जरूर तैमूर के साथ थीं।

https://www.instagram.com/p/BtNo8N1jxNo/