बेरोजगारों के लिए CISF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस वेबसाइट के जरिए जल्द करें आवेदन
देहरादून: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल के 429 खाली पदों पर भर्तियां करने जा रहा है आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2019 है। उम्मीदवारों के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है ।अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 फरवरी 2019 तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक लापरवाही: दून अस्तपाल में एक ही रात में मोमबत्ती से कराई गई नौ डिलीवरी
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरन करना होगा इसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यहीं पर उन्हें अपने प्रमाणपत्र भी लगाने होंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा।