विक्की कौशल की फिल्म ‘URI’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, कमाई में ‘सिंबा’ को छोड़ा पीछे

विक्की कौशल की फिल्म 'URI' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, कमाई में 'सिंबा' को छोड़ा पीछे

मुबंई: विक्की कौशल और यामी गोतम की फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी कमाई का जलवा बिखेर रही है। अपनी धमाकेदार कमाई से फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: मैक्सिको: तेल-गैस पाइपलाइन में हुआ विस्फोट, 73 लोग की मौत, 74 बुरी तरह घायल

बता दे कि फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 15.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं, उरी ने अपने पहले वीकेंड 35.73 करोड़ की शानदार कमाई की थी।अब वीकेंड के बाद भी फिल्म उरी की कमाई की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही। फिल्म ने मंगलवार को यानी रिलीज़ के छठे दिन 7.73 करोड़ का कारोबार किया है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है। उनके मुताबिक फिल्म ने अब तक 63.54 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है।