Toyota Camry Hybrid भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियों के बारे में
मुबंई: टोयोटा इंडिया ने भारत में अपनी 2019 Camry Hybrid को लॉन्च कर दिया है। नई 2019 Camry Hybrid की इंट्रोडक्टरी कीमत 36.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 2019 Camry के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने जा रही है।2019 Camry Hybrid (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) TNGA पर बेस्ड है और पुराने मॉडल की तुलना में इसका डायमेंशन भी ज्यादा है। साथ ही नया प्लेटफॉर्म लाइट भी है। नई Camry Hybrid में केबिन स्पेस भी ज्यादा है।यहां राइड क्वालिटी भी ग्राहकों को बेहतर मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 21 जनवरी को होगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इस बार मौसम में आ सकता है ये बड़ा बदलाव
डिजाइन की बात करें तो नई Camry V शेप वाले ग्रिल के साथ पेश की गई है। यहां सेंटर में ‘टोयोटा’ की बैजिंग दी गई है। साथ ही यहां LED DRL के साथ स्लिक LED हेडलैम्प भी दिया गया है। इस सेडान टेल लाइट में भी LED यूनिट दिया गया है। 2019 Toyota Camry Hybrid में 18-इंच अलॉय व्हील दिया गया है। नई Camry के इंटीरियर में भी अपडेट दिया गया है। नई Camry मॉडल में डुअल-टोन केबिन, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 8.0-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल MID के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्सस कीलेस पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं।