
कुल्लू में मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, बच्चे की मौत, चार घायल
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला की सैंज घाटी में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बीमार बच्चे को लेकर कुल्लू अस्पताल आ रही 108 एंबुलेंस के ब्रेक फेल होने के कारण चट्टान से टक्करा गई। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग बूरी तरह से घायल हो गए है। घायलों को निजी वाहन से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया जहां से आयुष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन पीजीआइ पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: लद्दाख: बर्फीले तूफान में फंसे 10 लोग, राहत और बचाव कार्य में जुटी सेना
जानकारी के अनुसार शलवाड़ में गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे सैंज के कनौण से सात माह के एक बीमार बच्चे को उपचार के लिए कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उतराई में एंबुलेंस की अचानक ब्रेक फेल होने के कारण यह चट्टान से जा टकराई। इस कारण एंबुलेंस में सवार सात माह का आयुष और उसके पिता 31 वर्षीय विजय कुमार व 27 वर्षीय माता ममता देवी सहित एंबुलेंस में तैनात एंबुलेंस कर्मी विजय व अंकिता घायल हुए हैं।