दिल्ली: नए साल में वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए तीन शानदार फीचर्स लेकर आया है। इस फीचर को देखकर आप भी खुश हो जाएगें। बता दें कि वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए तीन ऐसे फीचर लेकर आए है जिससे अब आप ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई, फोटो या वीडियो कर सकेंगें। इसी के साथ ही वॉट्सऐप में स्टिकर्स ऐड करनेऔर स्टेटस टैब में 3D टच के जरिए कॉन्टैक्ट्स से स्टेटस प्रीव्यू करने का फीचर शामिल है। इन सभी फीचर्स को अभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है और इसका लाभ उठाने के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा।
अब ग्रुप चैट के दौरान किसी को भी प्राइवेट रिप्लाई कर सकते हैं यानी वे किसी को भी पर्सनल मैसेज भेज सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ग्रुप में उस व्यक्ति के मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा जिसे वे प्राइवेट रिप्लाई करना चाहते हैं। लॉन्ग प्रेस करने के बाद तीन डॉट वाले more ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नया ऑप्शन मिलेगा जिसमें Message to के साथ उस व्यक्ति का नाम लिखा होगा जिसे आपने सिलेक्ट किया है।
इसके बाद आप उस व्यक्ति को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे। बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है। वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए कॉन्टैक्ट्स को फोटो और वीडियो में स्टिकर्स ऐड करने का फीचर रोलआउट किया है। यग स्टिकर टैब टेक्सट टैब के बगल में दिया गया है और यूजर्स इस पर टैप कर अपने वीडियो और फोटो में स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं।