शिमला में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भी हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से ना जानें अभी तक कितने लोगों की जाने चली गई है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए है। वही शिमला के उपमंडल ठियोग में एक कार फिर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतकों की पहचान श्यामलाल (45) और ज्ञान चंद (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: 2019 की पहली कैबिनेट में राज्य कर्मचारियों को त्रिवेंद्र की सौगात, किया जाएगा 300 करोड़ का भुगतान
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ठियोग में एक ऑल्टो के 10 कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार दाे लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।