हिमाचल में भारी बर्फबारी का दौर जारी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। वही बर्फबारी के दूसरे दिन भी धूप खिले होने के बावजूद भी दोपहर 12 बजे तक जन-जीवन सामान्य नहीं हो पाया। भारी बर्फबारी की वजह से रास्तों पर फिसलन होने के कारण लोग फिसल कर गिरते पड़ते रहे। वहीं ऊपरी शिमला के लिए कुफरी नारकंडा, ठियोग में यातायात बहाल नहीं हो पाया है। जिस कारण लोगों का शहर पहुंचना मुश्किल भरा हो गया है। राजधानी शिमला से पर्यटकों ने सुबह ही कुफरी की ओर रुख किया। लेकिन ढली से छराबड़ा तक सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण फिसलन बनी रही और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार के तेज-तर्रार डीएम दीपक रावत को हाईकोर्ट का नोटिस जारी, कोर्ट में पेश होने के दिए आदेश
मजदूरों ने बर्फ में फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए 500 रुपये से 1000 रुपये वसूले। पर्यटन स्थलों में ढाबों में भी लूट का बाजार गर्म हो गया। 15 रुपये की चाय बिकी जबकि परांठा 30 रुपये में मिला। लेकिन मजबूरी में पर्यटकों को दाम अदा करने पड़े। राजधानी शिमला में बर्फबारी के कारण पानी की पाईपें जाम हो गई। जिस कारण लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा।