रुद्रपुर: सैक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 6 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार
रुद्रपुर: देवभूमि उत्तराखंड में भी अब अनैतिक देह व्यापार के एक के बाद एक नए मामला सामने आ रहा है। जिससे लगातार हमारी देवभूमि शर्मसार होती जा रही है। ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है। जहां सोमवार की सुबह पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में सेैक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया गया। जिसके बाद पुलिस ने 6 संदिग्ध युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्रक व डंपर की जबरदस्त भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस को मुख्य बाजार के एक होटल में कुछ संदिग्ध युवक-युवतियों के होने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाल केसी भट्ट ने होटल में छापेमारी कर तीन युवकों के साथ मौजूद तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि सभी बालिग हैं। जिसके तहत सभी का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।