पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए आज के नए दाम
मुबंई: पिछेल साल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आने के बाद अब नए साल में भी कीमतों में गिरावट के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि एक से 6 जनवरी तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस तरह नए साल में अभी तक किसी भी दिन महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ ग्राहकों पर नहीं पड़ा। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन डीजल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की गई।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ ने मचाया धमाल, जानें इसका पूरा कलेक्शन
इस तरह दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68 रुपए 29 पैसे रही, वहीं डीजल 62 रुपए 16 पैसे पर आ गया। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का सबसे बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का सस्ता होना है। लेकिन नए साल में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है। पिछले हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव करीब 10 परसेंट बढ़े हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल फिर महंगा हो सकता है।