बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ ने मचाया धमाल, जानें इसका पूरा कलेक्शन
मुबंई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ अपनी धाकड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रखे हुए है। पहले हफ्ते जबरदस्त कमाई करते हुए आसानी से 4 दिन में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म ‘सिंबा’ की अब नजर 200 करोड़ की तरफ है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की यह आठवीं फिल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। यदि ‘सिंबा’ 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाती है तो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलमाल अगेन’ के बाद तीसरी फिल्म होगी जो यह रिकॉर्ड कायम कर पाएगी। फिलहाल ‘सिंबा’ रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा को नए शो में मिल रही है इतनी फीस, देखकर आपको भी लगेगा झटका
रणवीर सिंह की यह फिल्म दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई जारी रखे है। शनिवार को ‘सिंबा’ ने करीब 13.50 से 14 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। दूसरे हफ्ते शनिवार को ऐसी कमाई जारी रखने वाली रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) ने करीब 50 प्रतिशत की कमाई बढ़ा ली है। यह फिल्म अब तक कुल 173 से 174 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।