कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस एप से मिलेंगी सारी जानकारियां
प्रयागराज: इस साल प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए तैयारियों शुरू हो चुकी है। वही इसी कड़ी में कुंभ मेले मे आने वाले रेल यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर मोबाइल पर यूटीएस एप लॉन्च किया गया है। यह एप कुंभ मेले में आने वालों को पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही यह एप स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यानी पार्किंग स्थल, रिफ्रेशमेंट रूम, प्रतीक्षा कक्ष, बुक स्टॉल, खाद्य प्लाजा, एटीएम, ट्रेन पूछताछ इत्यादि के बारे में जानकारी भी देगा। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: कबीर जयंती पर प्रदेश में शराब और मांस बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध: भूपेश बघेल
बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने ‘रेल कुंभ सेवा’ मेला एप-2019 नामक यह मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है। एनसीआर के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि, ‘एप का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी समय और स्थान पर सुविधाजनक रूप से जानकारी उपलब्ध हो सके। इस एप से यात्रियों को प्रयागराज शहर के भीतर सभी रेलवे स्टेशनों, मेला जोन, महत्वपूर्ण होटल, बस स्टैंड आदि की जानकारी लेने में भी मदद मिलेगी।’ मालवीय ने बताया कि यह मोबाइल एप सभी ‘मेला स्पेशल’ ट्रेनों के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा जो प्रयागराज (एनसीआर, एनआर, एनईआर) के सभी स्टेशनों से मेला अवधि के दौरान चलेंगी।