कपिल शर्मा को नए शो में मिल रही है इतनी फीस, देखकर आपको भी लगेगा झटका
मुबंई: अक्सर विवादों में रहने वाले कपिल शर्मा के दिन आजकल अच्छे दिन चल रहे हैं। गिन्नी से शादी करने के बाद उनका अब शो भी शुरू हो गया है। उनके अक्सर विवादों में रहने के बाद भी उनके फैंस ने इस शो का बेसब्री से इंतजार किया। हालांकि शो के शुरू होने से ही कपिल शर्मा फिर से शुर्खियों में आ गए है। लेकिन कमाई के मामले में उनको बड़ा झटका लगा है क्योंकि नए शो के लिए उनकी फीस आधी से भी कम हो गई है। कपिल शर्मा को इस बार के द कपिल शर्मा शो सीजन के हर वीकेंड एपिसोड के लिए सिर्फ 15 से 20 लाख रूपये दिए जाने रहे हैं। जबकि पिछली बार जब कपिल शर्मा ने शो ख़त्म किया था तब हर वीकेंड एपिसोड के लिए 60 से 70 लाख रूपये दिए जाते थे।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटे उत्तराखंड पर पड़ेगें भारी, इन जिलों में होगी बर्फबारी और बारिश
कपिल के शो में इस बार उनके पुराने साथी कीकू शारदा , सुमोना चक्रवर्ती, चन्दन प्रभाकर और रोशेल राव तो हैं लेकिन साथ ही कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी हर शो के लिए शामिल हुई हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें भी उनकी लोकप्रियता के हिसाब से 10 लाख रूपये तक का पैकेज मिल रहा है। कपिल शर्मा का पिछला शो ‘ फैमिली टाइम विद कपिल ‘ बुरी तरह फ्लॉप रहा था और माना जा रहा है कि कपिल की फीस के कम होने के बड़ी वजह वही है।