उत्तरकाशी: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से अब हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वही उत्तरकाशी में हुए एक ओर हादसे ने एक महिला की जान ले ली है। बता दें कि उत्तरकाशी के बस अड्डे के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब बस अनियंत्रित होकर हो गई और बिरला धर्मशाला के गेट पर जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में भाजपा नेता के बेटे ने दिन-दहाड़े कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत
दुर्घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। उत्तरकाशी बस अड्डे के पास एक बस के ब्रेक फेल हो गए। बस अनियंत्रित होकर बिरला धर्मशाला के गेट से टकरा गई। हादसे में महिला सुधा बिजल्वाण (25 वर्ष) पत्नी सुशील बिजल्वाण निवासी मातली उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हुई, जबकि शैला भट्ट (36 वर्ष) पत्नी दिवाकर भट्ट निवासी लादड़ी उत्तरकाशी, उर्मिला देवी (37 वर्ष) पत्नी सूरज लाल निवासी मातली और बीरू चंद (40 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र निवासी उत्तरों उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।