
उत्तरकाशी में भालू का आतंक, एक व्यक्ति को खून से किया लहूलुहान, हालत गंभीर
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। जी हां रविवार को चिन्यालीसौड़ में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति पर भालू ने हमला करके लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से व्यक्ति को तुरंत सीएससी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालात को गंभीर देख उसे जिला अस्पताल में रेफर कराया गया।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में आज इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर…
वही जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ तहसील के खांड गांव निवासी एलम सिंह रविवार शाम को गांव के पास के जंगल में घास काटने गया था। इसी दौरान अचानक भालू ने उसपर पीछे से हमला कर दिया। हमले में एलम सिंह के पीठ और छाती पर गंभीर चोटें आईं। घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में पहुंचाया। घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।