
नए साल के जश्न को मनाने मुबंई से नैनीताल आया था युवक, लेकिन एक हादसे ने ले ली जान
नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब न्यू ईयर सेलीब्रेट करने आये एक पर्यटक अचानक झील में डूबकर मौत हो गई। वही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंची। सिंदिग्ध परिस्थिती में हुई पर्यटक की मौत के बाद होटल कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: आपके नए साल के जश्न को मौसम कर सकता है किरकिरा, अगले तीन दिन जमकर बरसेंगें बादल
वही पुलिस से मिली जानकारी से पता चला है कि मुबंई के केएस कॉलेज के 115 छात्र-छात्राओं का ग्रुप नैनीताल आया था। उसी ग्रुप में यह पर्यटक भी 31 दिसंबर के सेलीब्रेशन के लिए आया था। सभी रात के सेलीब्रेशन की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही वह खुरपाताल झील में डूब गया। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: टिहरी: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में जलाई थी अंगीठी, सुबह कमरे में मिली लाश
पर्यटक का नाम ईश्वर सिंह गहलोत (21) पुत्र डूंगर सिंह गहलोत निवासी ए-13 अब्दुल कंपाउंड मार्वे रोड, मुम्बई बताया जा रहा है। वह सुबह झील में नहाने के लिए गया था, लेकिन तभी वहां पैर फिसलने से वह झील में डूब गया। पुलिस व गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।