
अभिनेता कादर खान के निधन की खबर को बेटे ने बताया अफवाह, कहा- अस्पताल में हैं पिताजी
मुबंई: दिग्गज अभिनेता और डायलॉग रायटर कादर खान के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके निधन की खबर सिर्फ एक अफवाह निकली। स्वयं उनके बेटे सरफराज़ खान ने निधन की खबर को कोरी अफवाह करार दिया है।
बता दें कि कादर खान का इलाज कनाडा के एक अस्पताल में चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर फर्ज़ी खबरों का दौर भी जारी है। रविवार रात सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई थी कि कादर खान नहीं रहे, जबकि उनके बेटे और फिल्म अभिनेता सरफराज़ खान ने इन खबरों को गलत बताया है।
81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि वह अभी तक रेग्यूलर वेंटिलेटर पर थे और अब उन्हें BiPAP वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है।बताया जा रहा है कि कादर खान को प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी नामक बीमारी है जिसकी वजह से उन्हें बैलेंस बनाने में, चलने-फिरने में दिक्कत होती है। इसके अलावा उन्हें डिमेंसिया (भूलने की बीमारी) भी है।