ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, आज नहीं चलेगी दून-हावड़ा एक्सप्रेस..
देहरादून: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम दिन-प्रतिदिन करवट बदल रहा है। मौसम के करवट बदलने से पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में आ गया है। घने कोहरे की वजह से कई ट्रने प्रभावित हो रही है। जिससे ट्रने समय से अपने गन्तव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रही है। वही मंगलवार को भी घने कोहरे की वजह से लिंक एक्सप्रेस व राप्ती गंगा समेत कई ट्रेनें 11 घंटे की देरी से देहरादून पहुंचीं। वहीं देरी के कारण हावड़ा से देहरादून आने वाली ट्रेन का संचालन बुधवार को निरस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: मुनस्यारी में घूमने आए दिल्ली के 11 पर्यटक भैंसियाताल में फंसे, 4 की हालत गंभीर
स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस का संचालन फिलहाल बुधवार को निरस्त किया गया है। दूसरी ओर इलाहाबाद से देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस मंगलवार को नौ घंटे की देरी से पहुंची। देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस को तड़के एक बजे रवाना किया गया। वहीं हावड़ा से देहरादून आने वाली ट्रेन 11 घंटे की देरी से पहुंची। इसके चलते देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस को मंगलवार रात 10 बजे रवाना हो सकी।