मुनस्यारी में घूमने आए दिल्ली के 11 पर्यटक भैंसियाताल में फंसे, 4 की हालत गंभीर
मुनस्यारी: उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम के खुशनुमा होने के साथ ही बर्फ से ठकी इन खुबसूरत वादियों की सैर करने के लिए यहां पर पर्यटकों को तांता लगा हुआ है तो वही यह बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत भी साबित हो रही है। बता दें कि मुनस्यारी घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों का एक दल खलियाटॉप के भैंसियाताल में फंस गया। सूचना के बाद एसडीएम ने पर्यटकों की मदद के लिए राजस्व पुलिस को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल..
राजस्व पुलिस के साथ मोनाल संस्था के कार्यकर्ता भी गए हैं। दिल्ली से आया पर्यटकों का 11 सदस्यीय एक दल घूमने के लिए खलियाटॉप से तीन किमी आगे भैंसियाताल गया था। लौटते वक्त अंधेरा होने पर दल के सदस्य रास्ता भटकने से फंस गए। इसके बाद दल के एक सदस्य ने डीडीहाट के उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता को फोन पर जंगल में फंसने की सूचना दी।
यह भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..
इसके बाद उप जिलाधिकारी ने तुरंत राजस्व विभाग के कर्मियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए। राजस्वकर्मी मोनाल संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी उस नंबर पर पूछताछ के लिए जब कॉल की गई तो वह नंबर लगातार नॉट रीचेबल आ रहा है। उन्होंने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।