बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल..
चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात उस समय के दर्दनाक हादसा हो गया जब तेज रफ्तार ट्रक चमोली और रुद्रप्रयाग की सीमा पर पलट गया। वही इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वही घटना की सूचना मिलते ही गौचर पुलिस चौकी और रुद्रप्रयाग नगरासू चौकी से टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..
पुलिस ने किसी तरह जेसीबी मशीन से ट्रक को सीधा किया और घायलों को उससे बाहर निकाला। इस रेस्क्यू में करीब एक घंटा लगा। वही सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग भेजा गया। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल घायलों और मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।