इंडोनेशिया में सुनामी ने मचाई तबाही, 43 लोगों की मौत, 600 से ज्यादा घायल
इंडोनेशिया: इंडोनेशिया में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब सुनामी के कहर ने हजारों लोगों को अपनी चपेटे मे ले लिया। जिससे 43 लोगों की मौत हो गई जबिक 600 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि क्रैकटो ज्वालामुखी के ‘चाइल्ड’ कहे जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से संभवतः यह सुनामी आई है।
यह भी पढ़ें: पौड़ी में जिंदा जली छात्रा ने तोड़ा दम, सात दिन तक जूझने के बाद आखिकार मौत से हार गई
देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता स्तुपो पुर्वो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को तोड़कर आगे बढ़ीं जिससे दर्जनों मकान नष्ट हो गए। जावा के दक्षिणी छोर और दक्षिणी सुमात्रा के तटों पर आई सुनामी की लहरों से दर्जनों इमारतें तबाह हो गई हैं।