पौड़ी में जिंदा जली छात्रा ने तोड़ा दम, सात दिन तक जूझने के बाद आखिकार मौत से हार गई
दिल्ली: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जिंदा जलाई गई छात्रा ने सात दिन बाद आखिर जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दम तोड़ ही दिया। बता दें कि छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को ही दम तोड़ दिया। वही मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि मौत करीब 11 बजे हुई।
यह भी पढ़ें: देहरादून-पंतनगर के बीच अब हवाई सेवा अगले साल होगी शुरू, पढ़िए फ्लाइट का पूरा शेड्यूल
बता दें कि पिछले रविवार को युवती पर एक सिरफिरे युवक ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।जिसके बाद युवती को आनन फानन में ऐम्स अस्पातल में भर्ती कराया गया था जहां उसे बेहतर इलाज ना मिलने के कारण उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह 11 बजे उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। वही छात्रा की मौत के बाद पूरे गांव में शौक की लहर है। वही छात्रा की मां को रो रो कर बुरा हाल है।