बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की जीरों ने की धमाकेदार ओपनिंग, पहले ही दिन की इतने करोड़ की कमाई..
मुंबई: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की ‘जीरो ‘ ने पहले दिन जोरदार कमाई की है, लेकिन फिल्म कोई भी रिकॉर्ड बनाने से जरूर चूक गई है। दिलचस्प यह है कि पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘Zero’ रजनीकांत की ‘2.0 ‘ को भी पीछे नहीं छोड़ सकी है।
यह भी पढ़ें: अपने रिसेप्शन में इस तरह रोमांस करते दिखे प्रियंका और निक, देखिए तस्वीरें..
शाहरुख खान की ‘जीरो’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20.14 करोड़ रु. की कमाई की है। इस तरह ‘Zero’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी है, लेकिन उसकी झोली में अच्छे नंबर जरूर आ गए हैं। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने दी है।