![JIO के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस मामले में सबसे आगे आई कंपनी…](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/4624-jio.jpg)
JIO के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस मामले में सबसे आगे आई कंपनी…
दिल्ली: अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि Jio 4G डाउनलोड रफ्तार के मामले में सबसे आगे बनी हुई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा नवंबर माह के लिए जारी चार्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, जियो के नेटवर्क प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई और उसकी औसत रफ्तार 20.3 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन के अवसर पर हरिद्वार पहुंचे सीएम, साधु-संतों का लिया आशीर्वाद…
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अक्टूबर में 22.3 एमबीपीएस पर के साथ अपनी औसत टॉप डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी ऑपरेटर थी।माईस्पीड पोर्टल पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क का प्रदर्शन मामूली सुधार के साथ डाउनलोडिंग स्पीड अक्टूबर में 9.5 एमबीपीएस के मुकाबले नवंबर में 9.7 एमबीपीएस दर्ज किया गया।