![‘मणिकर्णिका’ फिल्म को लेकर वरूण से फैन ने पूछा ऐसा सवाल, रह गए हैरान](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/varun-555_042518092218.jpg)
‘मणिकर्णिका’ फिल्म को लेकर वरूण से फैन ने पूछा ऐसा सवाल, रह गए हैरान
मुंबई: वरुण धवन उन सिलेब्रिटीज़ में शुमार हैं, जो अपनी फिल्मों से लेकर अपनी लाइफ तक के बारे में फैंस को अपडेटेड रखते हैं और उनके साथ सोशल मीडिया पर बातचीत भी करते हैं। हाल ही में उन्होंने #Varunsays नाम से ट्विटर पर एक चैट सेशन रखा, जिसमें वह अपने फैंस से मुखातिब हुए।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जन्मदिन के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने दी बधाई
सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इसी बीच एक फैन ने वरुण धवन से पूछ लिया कि क्या करण जौहर ने उन्हें कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के ट्रेलर की तारीफ करने से मना किया है। इस पर वरुण ने उन्हें जवाब दिया कि नहीं ऐसा नहीं है और मुझे ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर बहुत पसंद आया।’ बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत स्टारर ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसे आम लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी काफी सराहा है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में दिखेंगी।