जानिए ऐसा क्या बोल गए रणवीर की फूट-फूट कर रो पड़ी दीपिका…

जानिए ऐसा क्या बोल गए रणवीर की फूट-फूट कर रो पड़ी दीपिका...

मुंबई: मुंबई में रविवार को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए। दोनों का लुक चर्चा में रहा। रणवीर सिंह को पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। पति रणवीर की इस उपलब्धि ने दीपिका को भावुक कर दिया था।

यह भी पढ़ें: चमोली: रविवार शाम पूरे विधि विधान के साथ आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट हुए बंद

रणवीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दीपिका के आंखों में आंसू हैं स्टेज पर अवॉर्ड लेने वक्त रणवीर ने खास स्पीच दी। उन्होंने कहा, ”फिल्म में तो मुझे रानी नहीं मिली। लेकिन असल जिंदगी में मुझे मेरी रानी मिल चुकी है। रणवीर ने दीपिका को कहा- बेबी, आई लव यू. पिछले 6 साल में मैंने कुछ भी हासिल किया है, क्योंकि आपने मुझे ग्राउंडेड रखा, सेंटर्ड रखा। इन सभी के लिए शुक्रिया।”पति की स्पेशल स्पीच को सुनने के बाद दीपिका इमोशनल हो गईं।