आईएमए देहरादून: अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना में शामिल हुए 347 अफसर…
देहरादून: देहरादून राजधानी स्थित भारतीय सैन्य अकादमी(आईएमए) में पासआउट होकर शनिवार को 347 जांबाज अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके अलावा दूसरे देशों के 80 जैंटलमैन कैडेट्स भी आज पास आउट होकर अपने देश कि सेनाओं में सेवाएं देंगे। मुख्य अतिथि सह सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: नैनीताल में दर्दनाक हादसा, बस के नीचे आने से छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत
बता दें कि भारतीय सेना को आज 347 युवा अफसरों की टोली मिल जाएगी। इसके अलावा 10 मित्र देशों के 80 कैडेट भी आईएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे। बतौर सैन्य अधिकारी सेना में शामिल होने जा रहे कैडेट्स को सैन्य परंपराओं का निर्वहन कर आगे बढ़ना होगा। अब सेना की प्रतिष्ठा इन युवा अफसरों के कंधों पर है। उन्हें चरित्र, सामर्थ्य , प्रतिबद्धता व संवेदना के सेना के मूल्यों को भी जीवन में आत्मसात करना होगा। कुल 427 कैडेट आज पास आउट होंगे।