शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, छह आतंकियों को किया ढेर…

शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, छह आतंकियों को किया ढेर...

शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां सुरक्षाबलो ने दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिलोम में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि मारे गए इन 6 आंतकियों के पास से 4 एके राइफल बरामद की गई हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। आंतकियों और सुरक्षाबलो के बीच आए दिन हो रही यह मुठभेड़ थमने का नाम नही ले रहा है। आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही इस मुठभेड़ मे ना जाने कितने जवानों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। और ना जाने कितने जवान अपनी जान पर खेल कर इस मुठभेड़ में बेवजह मारे जा रहे है।

बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और सोएसी ने शोपियां के बतागुंड इलाके में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना के जवान जैसे ही आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पहंचे, तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई।