हल्द्वानी: अपनी किस्मत को चमकाने के लिए युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि आज से हल्द्वानी में कई पदों के लिए चार दिवसीय भार्ती मेला लगा है। इस मेले में आज सबसे पहले दिन बागेश्वर के अभ्यर्थियों की भर्ती हो रही है। इसके बाद अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर के अभियर्थियों को मौका मिलेगा। इस मेले में कुमाऊं मंडल के चार जिलों से कुल 23252 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
बागेश्वर से कुल 3657 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 3170 अभ्यर्थियों ने सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाई। ये भर्ती मेला आर्मी कैन्ट हल्द्वानी में आयोजित किया गया है। 24 नवंबर यानी आज से 27 नवंबर तक आर्मी मेला लगा रहेगा।
इस मेले में 24 नवंबर को जनपद बागेश्वर, 25 को अल्मोड़ा, 26 को नैनीताल और 27 को उधम सिंह नगर के अभियर्थियो का भर्ती प्रक्रिया चलेगी. इस भर्ती मेला में सैनिक, जीडी, तकनीकी, नर्सिंग सहायक, क्लर्क, एसकेटी, ट्रेडमैन, फार्मा सहित कई पदों के लिए भर्ती की जा रही हैं।
इस भर्ती मेले में भाग लेने के लिए 24 सितंबर से 9 नवम्बर तक ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन हुए थे। बागेश्वर जिले से 3657, अल्मोड़ा से 7413, नैनीताल से 6494 और उधम सिंह नगर से 5688 अभियर्थियो ने भर्ती के लिए अपना पंजीकरण कराया है।