देहरादून में कांग्रेस को 14 वार्डों में से 9 वार्डों में मिली जीत..

बड़ी खबर: चंपावत मे भाजपा प्रत्याशी मणिप्रभा त्रिपाठी ने की मांग, वार्ड-2 में दोबारा होगी मतगणना,

नगर निगम चुनाव को लेकर समूचे प्रदेश में मतगणना शुरू हो गई है। मतपेटी में बंद 4978 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। वोटों का पिटारा खुल चुका है। तो वही देहरादून में भी कांग्रेस का बोलबाला दिख रहा है। देहरादून में कांग्रेस को बढ़त 14 वार्डों में से 9 में जीती, 1 में निर्दलीय और 4 में बीजेपी पार्षद जीते।