सुरक्षा के लिहाज में प्रदेश की राजधानी देहरादून सबसे अव्वल…

सुरक्षा के लिहाज में प्रदेश की राजधानी देहरादून सबसे अव्वल...

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शिक्षा के मामले मे तो सबसे आगे ही है,तो वही अब सुरक्षा के मामले में भी प्रदेश की राजधानी देहरादून देश के सबसे सुरक्षित शहरो की लिस्ट में आ गया है। हाल ही में किए गए एक सर्वे रिपार्ट में भारत के 10 बेस्ट शहरों की सूची जारी की गई है। इसमें दून टॉप शहरों में रहने के लिहाज से तीसरे स्थान पर है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से देहरादून टॉप पर है। यह उन लोगों के लिए गौरव का पल है जो दून में रहे है हैं औैर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है।

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट मानी जाने वाले फेसबुक के सहयोग से किए गए इस सर्वे में 14000 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे में 5 चीजों को पैमाना बनाया गया था। इसमें स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, इकॉनोमी, एजुकेशन और सुरक्षा को शामिल किया गया था। देहरादून ने इन सभी मानकों पर अच्छे अंक प्राप्त करते हुए रहने के लिहाज से तीसरा स्थान हासिल किया है।

बात अगर सुरक्षा की करें तो देहरादून देश में पहले नंबर पर बना हुआ है। भले ही देशभर में रहने के लिहाज से देहरादून तीसरे नंबर पर है, जबकि सुरक्षा के लिहाज से पहले नंबर पर है। ये हैं देश के 10 टॉप टेन शहर।
1- इंदौर
2- लखनऊ
3- देहरादून
4- वाराणसी
5- रायपुर
6-रांची
7- मेरठ
8-लुधियाना
9- पटना
10- कानपुर