आज से शुरू हो रही है ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’, 15 दिन में करें अयोध्या से लंका तक का सफर…

आज से शुरू हो रही है 'श्री रामायण एक्सप्रेस', 15 दिन में करें अयोध्या से लंका तक का सफर...

दिल्ली: भारतीय रेलवे भगवान राम के नाम पर आज से एक विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन भारत और श्रीलंका में भगवान राम से जुड़े पौराणिक स्थलों की यात्रा कराएगी। ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ नाम की को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी। ट्रेन भगवान राम से जुड़े बिहार के स्‍थलों पर भी आएगी। पूरे देश में आइआरसीटीसी के 27 पर्यटन केंद्रों के अलावा जल्द ही वेबसाइट से भी इसकी बुकिंग कराई जा सकेगी। इस ट्रेन की क्षमता 800 यात्रियों की है।

भारत-श्रीलंका में 16 दिनों का यात्रा पैकेज
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे इस ट्रेन में यात्रियों को भारत और श्रीलंका में अलग-अलग 16 दिनों का यात्रा पैकेज उपलब्ध कराएगा। इसका संचालन आइआरसीटीसी करेगी। पैकेज के तहत एक व्यक्ति का भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा पर 15,120 रुपये खर्च आएगा वहीं, श्रीलंका के तीर्थ स्थल भी इसमें जोड़ लें तो यह खर्च 36970 रुपये का पैकेज मिलेगा। इस पैकेज में आने-जाने का किराया और यात्रा के दौरान ठहराव के अलावा खान-पान भी शामिल होगा।

दिल्ली से चलने के बाद ट्रेन का पहला ठहराव अयोध्या होगा। इसके बाद ट्रेन रामायण सर्किट के तहत दूसरे महत्वपूर्ण स्थलों जैसे, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रींगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, और रामेश्वरम जाएगी। श्रीलंका के लिए यात्रा वैकल्पिक रखी गई है। जो यात्री जाना चाहेंगे, उन्हें हवाई जहाज से चेन्नई से कोलंबो ले जाया जाएगा। श्रीलंका में टूर पैकेज के तहत कैंडी, नुवारा इलिया, कोलंबो और नीगोम्बो की यात्रा कराई जाएगी। इसका अलग से किराया लिया जाएगा।