‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है फिल्म ‘केदारनाथ’,अब पीएमओ ने भी लिया संज्ञान…
देहरादून: अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म केदारनाथ एक बार फिर विवादों में घिर गई है। बता दें कि इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगया जा रहा हैै। जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने 2013 में हुए भीषण आपदा की यादें ताजा कर दी है तो वही लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप में यह फिल्म विवादों में घिर गई है। भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने फिल्म पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।
भाजपा नेता अजेंद्र ने फिल्म में केदारनाथ धाम की मर्यादा पर प्रहार करने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने और लव जिहाद को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री व फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष को शिकायत भेजी थी। अजेंद्र ने बताया कि उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पत्र को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निदेशक (फिल्म्स) को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया है।
निर्माता-निर्देशक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि फिल्म के विरोध के संबंध में किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया। फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और मात्र टीजर देख कर फिल्म के बारे में किसी को भी पहले से कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए।आपत्ति दर्ज करने के लिए निर्माता-निर्देशक से संपर्क करना जरूरी नहीं था अजेंद्र ने कहा कि फिल्म पर आपत्ति दर्ज करने के लिए निर्माता-निर्देशक से संपर्क करना जरूरी नहीं था। उन्होंने उचित फोरम पर अपनी शिकायत दर्ज करा दी थी।
बावजूद इसके उन्होंने ट्विटर के माध्यम से निर्माता-निर्देशक के समक्ष भी अपना विरोध प्रदर्शित कर दिया था। भाजपा नेता ने कहा कि मात्र टीजर देख कर फिल्म का विरोध करने को अनुचित ठहराने वाला फिल्म के निर्माता-निर्देशक का बयान गलत है। क्योंकि उनके द्वारा वही आपत्ति की गई है, जो टीजर व पोस्टर में स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। निर्माता निर्देशक को उनके द्वारा उठाई गई आपत्तियों व सवालों का जवाब देना चाहिए।