
“Thugs Of Hindostan” की कमाई में आई गिरावट, पांच दिन में कमाए महज इतने करोड़…
मुंबई: अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को एक समय पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन जैसी फिल्म बताया जा रहा था जहां समुद्री युद्ध को बड़े ही भव्य तरीके से दिखाया गया लेकिन भारत के ठगों की ये समुद्री लीला उम्मीदों के जहाज के साथ डूब गई और पांचवे दिन फिल्म को बस छह करोड़ के आसपास की कमाई हुई है।
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ और आमिर की पहली बार जुगलबंदी दिखाने के साथ कटरीना और फातिमा सना शेख़ जैसे सितारे भी रखे गए लेकिन पहले दिन के दिखावे के बाद बॉक्स ऑफ़िस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के जहाज में जो छेद हुआ वो दिन ब दिन इस फिल्म को डूबोता गया। सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म को सिर्फ छह करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन हुआ है।