आज लखनऊ में यूपी- उत्तराखंड के बीच परिवहन सेवाओं को लेकर होगी अहम बैठक…
लखनऊ: आज यूपी और उत्तराखंड के बीच राजधानी लखनऊ में परिवहन को लेकर एक अहम बैठक होगी। बता दें कि इस बैठक में दोनो राज्यों के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री दोनों मौजूद रहेंगे। दोनों राज्यो केे बीच होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड की परिवहन व्यवस्था को लेकर एमओयू होना प्रस्तावित है। वही राज्य परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच परिवहन को लेकर इस बैठक में कई सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
जरूर पढ़ें: आज पूरे विधि – विधान के साथ बंद हुए तृतीय केदार नाथ तुंगनाथ धाम के कपाट…
वही इस बैठक में होेने वाले करार से दोनों राज्यों को परिवहन क्षेत्र में काफी लाभ मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बैठक में दोनों राज्यों में परिवहन सेवाओं को बेहतर करने से संबंधित करार होंगे। इस करार के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रतिदिन करीब 240000 किलोमीटर चलेंगी। इसी तरह उत्तर प्रदेश की बसें उत्तराखंड की सीमा में प्रतिदिन करीब 112000 किमी चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों राज्यों में बसों की समय सारणी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अब एमओयू पर अंतिम मुहर लगने के बाद दोनों प्रदेश अपने स्तर पर अधिसूचना जारी करेंगे। यह परिवहन एमओयू यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में आज लखनऊ में होगा।