दो दिवसीय दौरे पर 3 नंवबर को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत…
देहरादून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है। बता दें कि हरिद्वार स्थित पंतजलि योगपीठ 3 नंवबर को ज्ञान कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेगें। इसके बाद वह एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोद में उपाधि और मेडल का वितरण भी करेंगें। वही ऋषिकेश में दीक्षांत समारोह के बाद वह शाम को देहरादून आ जाएंगे। यहां आशियाना में रात्रि विश्राम करने के बाद 4 नवंबर को वापस दिल्ली लौट जायेंगे।
वही 3 नवंबर को राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कारकेड प्लान, डायस प्लान, सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बाबत दिशानिर्देश दिए। तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों की सचिवों से भी मुख्य सचिव ने जानकारी ली।