फूलों की घाटी 31 अक्टूबर से सैलानियों के लिए होगी बंद, इस साल बढ़ी पर्यटकों की संख्या…

फूलों की घाटी

चमोली : उत्तराखंड में विश्व धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्टूबर से पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी। इस बार यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना हुआ।

ज़रूर पढ़ें :बचपन में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बेचना पड़ा अखबार, ऐसे बने थे राष्‍ट्रपति अब्दुल कलाम 

विदेशी पर्यटकों ने फिर से फूलों की घाटी का किया रुख…

पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार विदेशी पर्यटकों ने फिर से फूलों की घाटी का रुख किया है। फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक पर्यटक घाटी के दीदार को पहुंचे हैं। इस वर्ष अभी तक 14725 पर्यटक घाटी के सैर-सपाटे के लिए पहुंचे। इनमें 14061 भारतीय और 664 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।

फूलों की घाटी

फूलों की घाटी में पिछले कुछ सालों में पर्यटकों ने…

बता दें कि विश्व धरोहर में शामिल उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी में पिछले कुछ सालों में पर्यटकों ने आना कम कर दिया था। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में जारी आपदाओं के चलते कुछ लोगों का फूलों की घाटी की ओर रुख कम होने से जहां स्थानीय गाइड लोगों का धंधा मंदा पड़ गया था। वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रसासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा था, लेकिन इस साल पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा पर्यटकों ने प्रकृति के इस अनोखे नजारों के दर्शन किए हैं।