दिल्ली: दिल्ली में हवा की गति के कम होने के चलते वायु गुणवत्ता रविवार को भी ‘‘खराब’’ श्रेणी की रही और अधिकारियों ने आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में और भी गिरावट होने का पूर्वानुमान किया है। केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के मुताबिक रविवार को सुबह 10 बजे दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 208 रहा जो ‘‘खराब’’ श्रेणी में आता है।
शनिवार शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 था जो खराब की श्रेणी में आता है। यह ‘बहुत खराब’ की श्रेणी से सिर्फ एक बिन्दु दूर था। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को एक्यूआई 154 पर था। गौरतलब है कि अगर एक्यूआई 0-50 के बीच होता है तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है।
जरूर पढ़ें: दु:खद: चिन्यालीसौड में गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, चार की मौके पर मौत,6 घायल…
वहीं अगर एक्यूआई 51-100 के बीच है तो यह ‘संतोषजनक’ है, 101-200 के बीच है तो मध्यम’ है, 201 से 300 के बीच है तो ‘खराब’ है, 301-400 के बीच है तो ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच है तो ‘गंभीर’ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुडग़ांव और नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत खराब’ रिकॉर्ड किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 243 और पीएम 2.5 का स्तर 122 रिकॉर्ड किया गया है। अधिकारियों ने आगामी दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने का अंदेशा जाहिर किया है।