![देहरादून: शराब के नशे में धुत्त होकर एक वैन चालक ने 3 वाहनों को मारी टक्कर,1 की मौत,4 घायल](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/10/Capture-1.jpg)
देहरादून: शराब के नशे में धुत्त होकर एक वैन चालक ने 3 वाहनों को मारी टक्कर,1 की मौत,4 घायल
देहरादून: सोमवार देर रात को नशे में धुत एक कैश वैन चालक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक ऑटो चालक तिलक बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए नजदीकि अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के मुताबिक कैश वैन (बोलेरो) चालक गिरीश चंद्र पांडेय राजपुर से शहर की ओर तेजी से आ रहा था। अचानक वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और पहले कार फिर एक बाइक व अंत मे उसने एक ऑटो को उड़ा दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: अब हल्द्वानी शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश,चारों ओर लगे शहर में CCTV कैमरे..
हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसमे ऑटो चालक विक्रम की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कार और बाइक सवार कुल चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।