पीएम मोदी ने घायल नेवी कमांडर अभिलाष टोमी से की बातचीत,ली सेहत की जानकारी..

पीएम मोदी ने घायल नेवी कमांडर अभिलाष टोमी से की बातचीत,ली सेहत की जानकारी..

पीएम मोदी ने गहरे समुद्र से बचाए गए नौसेना अधिकारी अभिलाष शर्मा से बृहस्पतिवार को बातचीत की। आपको बता दे कि अभिलाष (39) को सोमवार को जब अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से बचाया गया तब वह पश्चिमी आस्ट्रेलिया से 3500 किलोमीटर दूर समुद्र में पहुंच गये थे और उनके पीठ में गंभीर जख्म पहुंचा था। गोल्डेन ग्लोब राउंड द वर्ल्ड रेस के एकल प्रतिस्पर्धी अभिलाष शुक्रवार को हिंद महासागर में तूफान के चपेट में आ गए थे और उनकी नौका क्षतिग्रस्त हो गई थे। वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिसके चलते अब पीएम मोदी ने उनसे बात करके उनका हाल पूछा है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘(मैंने) अभिलाष टोमी से बातचीत की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। हर भारतीय उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। मैं उन टीमों को भी बधाई देता हूं जो उनके बचाव के काम में शामिल थीं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें टोमी के साथ अपनी वह मुलाकात याद आ रही है जब वह आईएनएसवी तारिनी की टीम के साथ आए थे।वही पीएम मोदी ने अभिलाष के साथ उसका दुख जाहिर करके कुछ तस्वीरें ट्विटर पर भी साझा कीं।