
जेसीबी ना पहुंचने पर इस तरह यात्रियों ने खोला यमुनोत्री हाईवे…
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से अब पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग जगह-जगह बाधित हो गए है। वही मंगलवार देर रात बारिश के कारण मलबा आने से बंद पड़ा यमुनोत्री हाईवे सुबह नौ बजे खुला। रास्ता बंद होने से यात्री इधर-उधर भटकते रहे। काफी इंतजार के बाद भी जब मशीन नहीं पहुंची तो यात्रियों ने खुद ही पत्थर हटाकर रास्ता बनाना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद जेसीबी पहुंची और रास्ता दुरुस्त किया गया।
बता दें कि, यमुनोत्री हाईवे डामटा के पास मंगलवार शाम को भी पांच घंटे तक बंद रहा। इस दौरान यात्रियो के साथ स्थानीय लोग भी भी परेशान रहे। नेटवर्क न होने के कारण सूचना मिलने मे देरी के कारण मशीने दो घंटे बाद पहुंची। हाईवे बंद मे फंसे बिरेद्र पयाल ने बताया कि मलवा आने से हाईवे काफी देर तक बंद रहा। जिसे नौ बजे रात को दो दो मशीने लगाकर खोला गया।
वहीं, बदरीनाथ हाईवे भी अब सुचारू हो गया है। जिसके बाद बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हो गई है। लामबगड़ में सोमवार देर शाम को बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे खोल दिया गया। हाईवे खुलने के बाद 1332 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचे, जबकि 565 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर गंतव्य को लौटे।