उत्तर भारत में जानलेवा बारिश, अब तक 40 लोगों की मौत…

उत्तर भारत

नई दिल्ली : उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में औसत से दस गुना अधिक बारिश हो रही है। इससे अभी तक करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

ज़रूर पढ़ें : हो जाए तैयार इस तारीख से शुरू होने वाली है Flipkart की बंपर सेल….

मौसम केंद्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और…

मौसम केंद्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को भी बारिश होगी। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात भी हो रहा है, जिसके कारण मानसून भी पहले के मुकाबले इस बार देरी से जाएगा।

इन्हीं सब कारणों से भारी बारिश हो रही…

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे का कारण गुजरात में चल रही तेज पश्चिमी हवाएं, ओडिशा में आया चक्रवात, हरियाणा के ऊपर हवा का लो प्रेशर बनना, अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बढ़ना और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सक्रिय होना है। इन्हीं सब कारणों से भारी बारिश हो रही है।

पंजाब में भी इस बार सामान्य से…

पंजाब में भी इस बार सामान्य से 1,193 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं राजस्थान को 317 फीसदी अधिक बारिश का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा पंजाब में रविवार देर रात कपूरथला में छह घरों की छतें गिर गई, जिसमें दो मासूमों समेत तीन की मौत हो गई। जबकि 13 लोग जख्मी हो गए।