
उत्तरकाशी: सास का अंतिम संस्कार करने गए थे बाप बेटे, इस तरह पहुंचे मौत के घाट..
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। बता दे कि बीती श्याम को गंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे ने एक बार फिर दो लोगों की जान ले ली है। जिससे पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
आपको बता दे कि गंगोत्री हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब बस की स्कूटी सो टक्कर हो गई है। जिसमें बाप बेटे दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है। दिनेश अपनी बहन की सास की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए औंगी गांव आ रहे थे। उनके निधन से गांव के साथ ही राजस्व कर्मचारियों में शोक व्याप्त है।
यह भी पढ़े: लगातार हो रही बारिश से यमुनोत्री हाईवे अवरूद्ध,सैकड़ों यात्री फंसे…
रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जखोल गांव निवासी दिनेश राणा (43) पुत्र कृति सिंह और उनका बेटा विमल राणा (19) स्कूटी से उत्तरकाशी से औंगी गांव जा रहे थे। गंगोत्री हाईवे पर हीना के पास मोड़ पर सामने से आ रही बस से स्कूटी की टक्कर हो गई, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया, लेकिन देहरादून ले जाते समय दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।