देहरादून : केंद्र की उज्ज्वला योजना के बाद उत्तराखंड सरकार ने एक और योजना शुरू की है जिसके मुताबिक राज्य के ढाई लाख से कम आय वाले सभी लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा।
जिलापूर्ति विभाग ने शासन के आदेश को गैस एजेंसियों को जारी कर दिए है। इस योजना में ढाई लाख से कम वर्षिक आय वाले लोगों को मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे। आदेशों के अनुसार, ये कनेक्शन केवल उन्हीं लोगों को मिलेंगे, जिनके नाम कोई गैस कनेक्शन नहीं है। यह गैस कनेक्शन परिवार के महिला मुखिया सदस्य के नाम पर दिया जाएगा। उज्ज्वला योजना की तर्ज पर ही 1600 रुपये की सब्सिडी उपभोक्ता को मिलेगी।
ज़रूर पढ़ें : विधानसभा सत्र : आज सदन में होगी असरकारी संकल्पों पर चर्चा…
दीपाली गैस एजेंसी के मालिक योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एजेंसी उपभोक्ता को कनेक्शन जारी करेगी।इस योजना की खास बात यह है कि इसमें गैस कनेक्शन महिला के नाम पर जारी होगा। यदि किसी परिवार में महिला नहीं है तो पुरुष भी आवेदन कर सकेंगे। इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, राज्य में एलपीजीविहिन सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाने हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उज्ज्वला योजना से वंचित लोगों को गैस उपलब्ध कराना है। जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है। वह कभी भी एजेंसी पर सीधे पहुंचकर आवेदन कर सकता है। निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए राशनकार्ड को आय प्रमाण पत्र के साथ एजेंसी पहुंचना होगा। योजना के तहत कोई व्यक्ति गैस सब्सिडी का दुरुपयोग न कर सके। इसके लिए विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आदेशों के अनुसार, संबंधित राशनकार्डधारक परिवार की महिला और पुरुष सदस्य का बैंक खाता आईएफएस कोड सहित आधार नंबर से लिंक होना आवश्यक है।