
उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट,केदारनाथ की चोटियों पर हुआ मौसम का पहला हिमपात..
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में जहां आजकल मौसम साफ हो रखा है तो वही पहाड़ों में अभी भी बारिश का मौसम जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। आपको बता दे कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से अब केदारनाथ धाम की चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से अब हल्की सी ठंड का एहसास गया है। पहली बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम और आस-पास की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
यह भी पढ़े: फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, 22 से 25 सितंबर तक बरसेगी आसमानी आफत..
चोटियों पर बर्फबारी शाम को शुरू हुई और करीब आधे घंटे तक होती रही। पहाड़ों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। साथ ही पहांड़ में ठंड के मौसम का आगाज हो गया है। पहाड़ों में बर्फबारी तो दूसरी ओर केदारनाथ के नीचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है।
केदारनाथ के साथ ही जोशीमठ सतोपंथ, स्वर्गारोहणी, काकभुशुंडि, द्रोणागिरी, नंदा देवी पर्वत श्रंखलाओं में भी मौसम का पहला हिमपात हुआ है। बर्फबारी के बाद से ही पहाड़ों ने चांदी की चादर ओढ़ ली है। सभी पहाड़ी इलाकों में तेज सर्द हवाएं चल रही हैं।