
हार्दिक पांड्या हुए टूर्नामेंट से बाहर,जानिए कौन खेलेगा उनकी जगह…
एशिया कप में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पांड्या अब एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में पांड्या को गेंदबाजी के दौरान कमर में चोट लग गई थी। उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेला गया था, जिसे भारत ने आठ विकेट से जीता था। पांड्या अपने खाते के 4.5 ओवर की फेंक पाए थे। इसके बाद वो मैदान पर नहीं लौटे। उनकी जगह केदार जाधव से गेंदबाजी कराई गई और केदार ने तीन विकेट झटके थे।
यह भी पढ़े:खुशखबरी: अब इन जगहों पर नही चलेगा अतिक्रमण, बेघर हुए लोगों को सरकार देगी घर
पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि पांड्या अब एशिया कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में ये घटना हुई थी, जब पांड्या का पैर मुड़ा और वो अपनी कमर पकड़कर मैदान पर ही लेट गए थे। पांड्या इसके बाद उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।