
मसूरी : नेपाली युवक ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से परेशान
मसूरी : मसूरी मौसोनिक लाज के पास एक युवक ने रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार युवक नेपाल का रहने वाला है और मसूरी में अपने परिवार के साथ रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला ने बताया कि मृत युवक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और मसूरी में अपने बीवी और दो बच्चों के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम मन बहादुर (35) है, वह ब्रैकरी मालिक के यहां काम करता था। उन्होंने कहा कि मृतक अपने परिवार को लेकर तनाव में था और हो सकता है कि तनाव में आकर उसने आत्महत्या को अंजाम दिया हो।
ज़रूर पढ़ें : VIDEO : क्या आपने कभी पी है तंदूरी चाय…अगर नहीं तो….!
कोतवाल कैन्थोला ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। मृतक के मालिक मनीश गुप्ता ने बताया की रोजाना की तरह सुबह मन बहादूर द्वारा बैकरी की सप्लाई के बारे में पूछा गया। जिसके बाद करीब दस बजे उन्होंने उसको कॉल किया, लेकिंन कोई जबाब नही मिला। जिसके बाद वे उसके कमरे और साथ में लगे गोदाम पर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो मन बहादुर ने रस्सी से लटकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों को दी। उन्होंने बताया कि मन बहादुर कुछ दिनों से परेशान दिख रहा था और शराब के पीने लगा था।